विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर रामनगर सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, फल वितरित
लेखक: राहुल यादव मांडा प्रभारी
मेजा, प्रयागराज। रामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार 28 जुलाई 2025 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का हेपेटाइटिस बी और सी की निःशुल्क जांच की गई।कार्यक्रम में डॉ. गुप्ता ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच एवं सतर्कता बेहद आवश्यक है, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम राज यादव ने भी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में अधीक्षक डॉ. गुप्ता और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए गए, जिससे उन्हें पोषण लाभ मिल सके।इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सी.एस. वर्मा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी, लिपिक दिनेश शुक्ला, एल.टी. बी.के. सिंह, अंकित पाण्डेय, मनोज कुमार, शुभम पांडे, पदमा चौधरी, रेखा सिन्हा, अभिनव पांडे और चंद्रप्रकाश मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।