UP में 5000 करोड़ का ट्रैफिक चालान बकाया, 60 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होंगे!
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए बड़ी चेतावनी है। राज्यभर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रैफिक चालान बकाया है और अब ट्रैफिक पुलिस ने इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर सख्त अभियान शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने 3 लाख से ज्यादा वाहनों और करीब 60 हजार ड्राइविंग लाइसेंस (DL) धारकों की सूची परिवहन विभाग को भेज दी है, जिन पर बकाया चालान है। इन पर जल्द ही लाइसेंस रद्द और वाहन ब्लैकलिस्ट करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिनके ऊपर 5 या उससे अधिक चालान, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि जिन वाहन मालिकों पर 5 या उससे ज्यादा ई-चालान लंबित हैं, उनके खिलाफ बिना किसी अतिरिक्त चेतावनी के कार्रवाई की जाएगी। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड या रद्द किया जाना और वाहन का रजिस्ट्रेशन ब्लैकलिस्ट करना शामिल है।
बरेली, मेरठ, आगरा और लखनऊ जोन सबसे अधिक कार्रवाई में आगे
अब तक की गई कार्रवाई में बरेली, मेरठ, आगरा और लखनऊ जोन में सबसे ज्यादा DL और RC सस्पेंड किए गए हैं। ट्रैफिक विभाग ने साफ किया है कि यह अभियान पूरे प्रदेश में जारी रहेगा और बार-बार नियम तोड़ने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
चालान भुगतान के लिए मिल रही अंतिम चेतावनी
परिवहन और ट्रैफिक विभाग चालान भरने के लिए वाहन स्वामियों को SMS और पोर्टल के माध्यम से अंतिम नोटिस भी भेज रहा है। यदि इसके बाद भी चालान नहीं भरे जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई और कोर्ट वॉरंट जारी किया जा सकता है।