मेजा रोड ओवरब्रिज पर नहीं है स्ट्रीट लाइट, अंधेरे में आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं
मेजा/प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मेजारोड ओवरब्रिज इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है। ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह खराब पड़ी हैं, जिसकी वजह से रात के समय वाहन चालकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्ट्रीट लाइट न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन अब तक पूरी तरह मौन है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ओवरब्रिज से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन रात के समय यहां घना अंधेरा छा जाता है। कई बार लोग डिवाइडर से भिड़ कर चोटहिल हो चुके हैं और बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होते है।
ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन न तो स्ट्रीट लाइट ठीक हुई और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीते सप्ताह भी दो बाइक सवार आपस में टकरा गए थे, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय निवासी मिथलेश केशरी ने बताते हैं, हर रात डर के साए में हम लोग यहां से गुजरते हैं। लाइटें चालू नहीं हैं और ब्रिज पर भारी ट्रैफिक रहता है। अगर समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग है कि मेजारोड ओवरब्रिज पर जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बहाल की जाए ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।