दसवीं का छात्र परीक्षा देने निकला, नहीं लौटा घर – परिजन परेशान, पुलिस को दी सूचना
मेजा-प्रयागराज: Live News Express:
मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा मदरहा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 16 वर्षीय छात्र घर से परीक्षा देने निकला लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। छात्र की रहस्यमयी गुमशुदगी से परिजन परेशान हैं और उसकी तलाश के लिए स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, लाला जंगी लाल इंटर कॉलेज कोहड़ार, मेजा प्रयागराज में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाला साहित्य तिवारी पुत्र लक्ष्मीकांत तिवारी, बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह परीक्षा देने जा रहा है। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। खोजबीन करने पर जब यह जानकारी मिली कि उस दिन विद्यालय में कोई परीक्षा नहीं थी, तो परिजन और भी ज्यादा चिंतित हो गए।
परिजनों ने रातभर रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः गुरुवार को कोहड़ार पुलिस चौकी में गुमशुदगी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही छात्र की तलाश कर ली जाएगी और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि साहित्य तिवारी पढ़ाई में अच्छा और शांत स्वभाव का छात्र है। उसकी गुमशुदगी से पूरे गांव में चिंता का माहौल बना हुआ है। परिजन लगातार अपने बेटे की सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है यह देखा जा रहा है कि छात्र कहीं किसी बहकावे में तो नहीं आया, या फिर कोई अन्य कारण तो नहीं है। पुलिस तकनीकी सहायता से भी जांच को आगे बढ़ा रही है।
अगर किसी को साहित्य तिवारी के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया कोहड़ार पुलिस चौकी या मेजा थाना को तुरंत सूचित करें।