SRN हॉस्पिटल में लापरवाही की हद: वृद्ध महिला का शव घंटों पड़ा रहा, कोई नहीं आया देखने
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
प्रयागराज, 20 जुलाई 2025 – स्वरूप रानी नेहरू (SRN) हॉस्पिटल की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बाहर एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव कई घंटे तक यूं ही पड़ा रहा, लेकिन किसी डॉक्टर, नर्स या सफाईकर्मी ने उसे हटाने की जहमत तक नहीं उठाई। मरीजों और तीमारदारों की आंखों के सामने शव सड़ता रहा, जिससे अस्पताल परिसर में बदबू फैल गई और इंसानियत शर्मसार हो गई।
स्थानीय लोगों ने जब इस लापरवाही का विरोध किया और मीडिया को सूचना दी, तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। बताया जा रहा है कि महिला बीते दिनों इलाज के लिए अस्पताल आई थी, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है।
🧹 गंदगी और अव्यवस्था बनी आम बात
हैरान करने वाली बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ दिनों से SRN हॉस्पिटल लगातार अव्यवस्था, गंदगी और स्टाफ की लापरवाही को लेकर चर्चा में बना हुआ है। मरीजों का आरोप है कि ओपीडी में आवारा जानवर तक घुस आते हैं, और कई बार नर्सिंग स्टाफ समय पर मौजूद नहीं रहता।
⚖️ हाईकोर्ट भी हो चुका है सख्त
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी कुछ ही हफ्ते पहले SRN हॉस्पिटल की दुर्दशा पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि “यह अस्पताल से ज़्यादा एक मॉर्च्यूरी जैसा दिखता है।” इसके बाद चार कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था, लेकिन हालातों में अब तक कोई बड़ा सुधार नहीं दिखाई दिया।
📢 प्रशासन से सवाल
- शव कई घंटे तक क्यों नहीं हटाया गया?
- सुरक्षा और सफाई कर्मी कहाँ थे?
- लापरवाही पर अब कौन जवाबदेह होगा?
मरीजों और तीमारदारों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में साफ-सफाई और मानवीय व्यवहार पर तत्काल सख्त कदम उठाए जाएँ, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाएं दोबारा न हों।
केमेट में अपनी राय दें