मेजा रोड त्रिवेणी हैचरी में मछली के बच्चों का वितरण शुरू, दूर-दराज से पहुंचे किसान
लेखक: पीयूष मिश्रा डिप्टी एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा, प्रयागराज।
मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिवेणी हैचरी, मेजारोड पर 15 जुलाई से मछली के बच्चों का वितरण शुरू कर दिया गया है। जैसे ही यह जानकारी किसानों को मिली, वैसे ही दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में किसान हैचरी पर पहुंचने लगे।
त्रिवेणी हैचरी पर रोहू, कतला, नयन, कामन, सिल्वर और ग्रास कार्प जैसी सभी प्रमुख प्रजातियों के मछली बच्चे उपलब्ध हैं। यहां से हजारों किसानों को मछली पालन के लिए उत्तम गुणवत्ता वाले बच्चे दिए जा रहे हैं।
चंदौली से आए शशि प्रकाश और रमाशंकर गया ने बताया कि "हम लोग लगभग 200 किलोमीटर दूर से यहां मछली के बच्चे लेने आए हैं। यहां अच्छी गुणवत्ता और उचित दाम पर मछली के बच्चे मिल रहे हैं।"
केवल चंदौली ही नहीं, बल्कि विंध्य, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशांबी और फतेहपुर जैसे कई जिलों से किसान पहुंच रहे हैं।
हैचरी प्रबंधक के अनुसार, प्रतिदिन सैकड़ों किलो मछली बच्चे वितरित किए जा रहे हैं। वितरण प्रक्रिया सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम तक चल रही है। किसानों को सही जानकारी और समय पर वितरण के लिए हैचरी द्वारा व्यवस्था भी की गई है।
मछली पालन को मिल रही रफ्तार
सरकार की विभिन्न योजनाओं और अनुदानों के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र के किसान भी मछली पालन को आय के बेहतर साधन के रूप में अपना रहे हैं। त्रिवेणी हैचरी जैसे केंद्र इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।