बरसात की सीलन ने छीना गरीबों का आशियाना, कई गांवों में कच्चे मकान गिरे

बरसात की सीलन ने छीना गरीबों का आशियाना, कई गांवों में कच्चे मकान गिरे

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


मांडा, प्रयागराज। लगातार हो रही बारिश और उससे पैदा हुई सीलन अब ग्रामीण इलाकों के लिए मुसीबत बन गई है। क्षेत्र के कई गांवों में गरीबों के कच्चे मकान गिरने लगे हैं, जिससे लोग बेघर होकर दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं।

विशेष रूप से बेलहा कला गांव में हालात गंभीर हो चुके हैं। यहां रहने वाले दिव्यांग बुद्धू गौड़, रघुनाथ, विजय बहादुर, संगीता देवी सहित कई लोगों के कच्चे घर सीलन और बरसात के पानी से ढह गए। मकानों के गिरने से न केवल सामान नष्ट हुआ, बल्कि अब इन परिवारों के पास रहने के लिए छत भी नहीं बची है। दिव्यांग और वृद्धजनों को विशेष रूप से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केवल बेलहा कला ही नहीं, बरहा कला, बबुरा, मसौली, जफरा, ढिलिया, और मांडा क्षेत्र के भी तमाम गांवों में बरसात की वजह से कई कच्चे मकान जमींदोज हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई ठोस सहायता नहीं मिली है।

पीड़ितों ने राजस्व विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सर्वे कराकर आर्थिक सहायता और आवास की व्यवस्था की जाए, ताकि वे पुनः सुरक्षित जीवन जी सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने