बाढ़ से प्रभावित किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बाढ़ से प्रभावित किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express

मेजा, प्रयागराज। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से किसानों सहित आम लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

पीड़ित किसानों ने एसडीएम से मिलकर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन देते हुए मुआवजे की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को क्षेत्र के सोनाई,अमिलिया, कोढनियां गांव के दर्जनों किसान दिलीप विश्वकर्मा की अगुवाई में ने उप जिलाधिकारी मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव से मुलाकात कर पिछले दिनों बारिश से हुई क्षति के नुकसान की भरपाई को लेकर मांग की है।

किसानों ने कहा कि भारी बारिश के चलते बाढ़ के कारण हजारों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई ‌। जिससे उनकी फसले पूरी तरीके से चौपट हो गई है ।किसानों ने कहा कि इसके कारण उन्हें वित्तीय नुकसान पहुंचा है। खाद्यान्न की कमी और कर्ज की स्थिति पैदा हो गई है। मांग किया कि तत्काल नालियों की सफाई कराई जाए तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेज निरीक्षण कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए जिससे कि उनकी आजीविका पटरी पर आ सके। उपजिलाधिकारी ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए स्थानीय निरीक्षण करवाने की बात कही।

ज्ञापन देने के दौरान दर्जनों किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने