23000 की आबादी वाले रामनगर में बिजली संकट, प्रधान प्रतिनिधि ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

23000 की आबादी वाले रामनगर में बिजली संकट, प्रधान प्रतिनिधि ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


मेजा, प्रयागराज। विकास खंड उरुवा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रामनगर में लंबे समय से जारी बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों का सब्र टूटता जा रहा है। क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव ने सिरसा एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्रा से मुलाकात कर बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि करीब 23,000 की आबादी वाला रामनगर सिर्फ एक ग्राम पंचायत नहीं, बल्कि एक प्रमुख बाजार क्षेत्र भी है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास कार्यालय, पशु चिकित्सालय, जल निगम इकाई, बैंक, कॉलेज, धर्मस्थल और कई सार्वजनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इसके बावजूद पिछले कई महीनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।

गांव के लोग दिनभर उमस और रात में अंधेरे से परेशान हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हो रही है, जिन्हें रात्रि में नींद तक नसीब नहीं हो रही।

प्रधान प्रतिनिधि ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि रामनगर की बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके और सार्वजनिक संस्थाओं का संचालन सामान्य रूप से हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने