संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज का रहा दबदबा
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
जसरा,प्रयागराज:श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज, जसरा में शुक्रवार को तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बारा तहसील के 10 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और शानदार दांव-पेंच के साथ अपना दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने अखाड़े की विधिवत पूजा एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। खेल शिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. सिंह ने कहा, "खेल केवल जीतने का नाम नहीं, बल्कि खेल भावना से खेलने का जज़्बा ही एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।"
मंच पर उपस्थित रहे प्रमुख अतिथि:
- मंजुलेश विश्वकर्मा – प्रधानाचार्या, जीजीआईसी जसरा
- राघवेंद्र सिंह – प्रधानाचार्य, हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज, मानपुर
- सुरेंद्र सिंह – प्रधानाचार्य, जमुनापार इंटर कॉलेज, जसरा
- चंद्रलोक सिंह – प्रधानाचार्य, लाल बहादुर शास्त्री उ.मा. विद्यालय, बसहरा
विजेता खिलाड़ी:
बालक वर्ग:
- अंडर-19: अमित कुमार – हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज, लालापुर
- अंडर-17: मिथिलेश भारतीया – ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज, जसरा
- अंडर-14: अंश विश्वकर्मा – राजा कमलाकर इंटर कॉलेज, शंकरगढ़
फ्री स्टाइल:
- अंडर-19: अमित कुमार
- अंडर-17: साहिल सेन
- अंडर-14: राहुल यादव
बालिका वर्ग:
- अंडर-19: स्वाति पटेल – गांधी शांति निकेतन, गौहनिया
- अंडर-17: सिद्धि शर्मा – जीजीआईसी, जसरा
- अंडर-14: पायल यादव – जीजीआईसी, जसरा
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य लोग:
चंद्रशेखर, सुनील कुमार साहू, कुलभूषण मिश्रा, अचलेंद्र जायसवाल, अरविंद गौतम (खेल शिक्षक), सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, राम धीरज, ग़ालिब अंसारी, साहिल सहित कई अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।इस आयोजन से छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा मिला और ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच भी मिला।
यह खबर आपके लिए "Live News Express" की टीम ने रिपोर्टिंग के साथ प्रस्तुत की है।
www.livenewsexpress.in पर जाए
