संबिलियन विद्यालय तेंदुआ खुर्द में खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, तेंदुआ खुर्द की टीम रही विजेता
लेखक: A पटेल शोशल मीडिया हेड
मेजा,प्रयागराज: शुक्रवार को मेजा क्षेत्र के संबिलियन विद्यालय तेंदुआ खुर्द में कोहड़ार न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक विद्यालयों की अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता में खेल रेफरी की भूमिका में महेश तिवारी मौजूद रहे। खेलों के दौरान बच्चों ने दमखम और खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए तेंदुआ खुर्द विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राजगढ़ डाबर प्राथमिक विद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर संकुल प्रभारी हरी कृष्ण पांडेय ने विजयी टीमों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने और शारीरिक विकास के महत्व को समझाया।इस अवसर पर भूपेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, अजब सिंह, नन्हे लाल पटेल, सर्वेश तिवारी एवं बृजेश पटेल सहित कई सम्मानित शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की।