लाल बहादुर शास्त्री पॉलिटेक्निक कॉलेज मांडा में डाइकिन कंपनी ने औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
मांडा, प्रयागराज: लाल बहादुर शास्त्री पॉलिटेक्निक कॉलेज मांडा में डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र में डाइकिन के डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर, तकनीकी प्रोवाइडर और कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम का नेतृत्व डाइकिन इंडिया लिमिटेड के मुख्य अभियंता दिनेश त्रिवेदी ने किया। उनके साथ तकनीकी विशेषज्ञ मनोज दास, जोगेंद्र शर्मा, संजय मौर्य आदि ने विद्यार्थियों को आधुनिक एसी तकनीक, इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस और इंडस्ट्री-रेडी कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।डाइकिन कंपनी ने इस मौके पर कॉलेज को 'डाइकिन एक्सीलेंस सेंटर' के रूप में मान्यता भी प्रदान की, जिससे भविष्य में छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।कॉलेज के प्रधानाचार्य रजनीश उपाध्याय ने डाइकिन कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, "इस तरह के औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे छात्रों को न केवल तकनीकी रूप से दक्ष बनाते हैं बल्कि उन्हें रोजगार के लिए भी तैयार करते हैं।"यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
खबर www.livenewsexpress.in पर