उरुवा में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए पैरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन
लेखक:पीयूष मिश्रा डिप्टी एडिटर Live News Express
मेजा, प्रयागराज। ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा में समेकित शिक्षा के अंतर्गत 24 जुलाई 2025 को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की पहली पैरेंट्स काउंसलिंग बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कुल 52 अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्र ने की। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्र ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें नियमित विद्यालय भेजना बेहद जरूरी है। शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए जो सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, उनका लाभ तभी मिल सकता है जब बच्चे शिक्षा प्रणाली से जुड़े रहें।
कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर अमरेश कुमार यादव एवं संतोष मिश्रा द्वारा अभिभावकों को दिव्यांगता के प्रकार, उनसे जुड़ी सावधानियाँ, उपकरणों के उपयोग व रखरखाव, दृष्टि बाधित बच्चों की शिक्षा में आने वाली समस्याएं और उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसके अतिरिक्त होम बेस्ड एजुकेशन, रिसोर्स सेंटर, एनीब्रेल डिवाइस, मेडिकल कैंप, मेजरमेंट कैंप, स्कॉट एवं स्टाइपेंड जैसे विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अभिभावकों को लंच पैकेट वितरित कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कई शिक्षक व अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
Live News Express