जवान की बाइक बनी आग का गोला, बाल-बाल बची जान

जवान की बाइक बनी आग का गोला, बाल-बाल बची जान

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


मेजा, प्रयागराज।बिजौरा स्थित पंप हाउस पर ड्यूटी कर रहे एक सीआईएसएफ जवान की बाइक सोमवार सुबह अचानक आग का गोला बन गई। बाइक में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे वह धू-धू कर जल उठी। गनीमत रही कि जवान समय रहते बाइक से कूद गया और उसकी जान बच गई।

घटना मेजा थाना क्षेत्र के छतवा-सिरसा मार्ग पर सिरसा बाजार के पास की है। जवान सुबह लगभग 11 बजे अपनी पल्सर बाइक से सिरसा बाजार की ओर जा रहा था, तभी अचानक बाइक से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते बाइक में आग लग गई और चंद सेकंड में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बाइक में तकनीकी खराबी के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे यह हादसा हुआ। जवान ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली।

बिजौरा गंगाघाट स्थित पंप हाउस से मेजा ऊर्जा निगम को पानी की सप्लाई की जाती है। इसकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के एक्स जवान तैनात किए गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने