दहेज के लिए विवाहिता को उतारा मौत के घाट, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 दहेज के लिए विवाहिता को उतारा मौत के घाट, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


मांडा, प्रयागराज। (राजेश कुमार गौड़ की रिपोर्ट)
थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला गांव में सोमवार को एक विवाहिता की फांसी पर लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय शीला ऊर्फ रमता पत्नी राम रतन यादव उर्फ मनीष यादव के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर बाद शीला का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता महा नरायन यादव निवासी बेलवनिया, थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में अपनी बेटी शीला की शादी मनीष यादव से की थी। शादी में सामर्थ्य से अधिक नकदी और सामान देने के बावजूद ससुराल वाले लगातार डेढ़ लाख रुपये नकद और बाइक की मांग कर रहे थे।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति मनीष यादव शराब का आदी है और उसने शीला के सोने-चांदी के गहने भी बेच डाले थे। मांग पूरी न होने पर शीला को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। सोमवार को कथित रूप से पति, ससुर धर्मराज यादव, चचिया ससुर कमलेश और एक चचिया सास (जिसका नाम अज्ञात है) ने मिलकर उसे मार डाला और बाद में उसका शव फांसी से लटका दिया गया।

मायके वालों को इसकी जानकारी भी सीधे नहीं दी गई, बल्कि पड़ोसियों और पुलिस के माध्यम से सूचना मिली। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या (धारा 304बी) के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस बयान
मांडा थानाध्यक्ष के अनुसार, “मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जााायेईगग

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने