सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जलाभिषेक और हवन-पूजन से गूंजे शिव धाम
मेजा, प्रयागराज। सावन मास के पहले सोमवार से ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह से ही श्रद्धालु अलग-अलग शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक और हवन-पूजन करने लगे। भटौती पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ धाम समेत अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर में रिमझिम बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था डिगी नहीं। लोग भीगते हुए मंदिर पहुंचे और विधिविधान से पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी लाला गोस्वामी ने बताया कि "श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही लाइन में लग गए थे, और पूरे दिन बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।"
मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। कोहड़ार पुलिस चौकी के सिपाहियों की ड्यूटी मंदिर परिसर में लगाई गई है। दर्शन में किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो, इसके लिए मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग भी की गई है।
अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भारी भीड़
सिरसा गांव स्थित बाबा श्रीनाथ धाम में भी न केवल जनपद प्रयागराज बल्कि पड़ोसी जनपदों जैसे कौशांबी, भदोही और रीवा से श्रद्धालु जल कलश लेकर पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रांगण में भक्ति गीतों और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। पुलिस के जवान लगातार मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
बाबा बोलन धाम में लगा रहा भक्तों का तांता
महाभारत काल से जुड़ा बाबा बोलन धाम भी भक्तों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। सोमवार को यहां भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई, फूल-माला और रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय भक्तों के साथ-साथ बाहरी जिलों से आए श्रद्धालुओं ने भी बाबा बोलननाथ का जलाभिषेक कर सुख-शांति की कामना की।