विद्यालय में निकाली गई "स्कूल चलो अभियान।
मेजा/प्रयागराज:(अतुल तिवारी) मेजा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिलौधी कला में "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रति जागरूक करना और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना रहा।रैली की अगुवाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विवेकानंद पाण्डेय द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रवीण द्विवेदी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह, प्रधानपति, श्री रमेश कुमार तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिक्षकों ने घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। प्रधानाध्यापक श्री विवेकानंद पाण्डेय ने कहा, "हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना उनका अधिकार है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का संकल्प लिया।
Tags
शिक्षा