योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाई जा रही नफरत की राजनीति : शहादत अली

 योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाई जा रही नफरत की राजनीति : शहादत अली

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मांडा, प्रयागराज। विकासखंड मांडा के भारतगंज कस्बे में रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मोहम्मद इमरान के आवास पर आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और भीम सेना के संस्थापक डॉ. सनाउल्ला खान ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहादत अली एडवोकेट, प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी ने कहा कि "देश और प्रदेश में नफ़रत की राजनीति को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है, जो राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और विकास के लिए बेहद चिंताजनक है।" उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग, विशेषकर वंचितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही है।

चर्चा के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनों ने 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। साथ ही समाज में शिक्षा, भाईचारे और राजनीतिक भागीदारी को लेकर विस्तृत विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद लोग,मोहम्मद इमरान,इरशाद अहमद,आदिल खान,मोहम्मद आसिफ शेख,ख्वाजा अहमद,बख्तियार अहमद,हाफिज वकार अहमद,नौशाद अहमद,हाफिज अहद अली,आसिफ खान,मोहम्मद जिलानी,अशफाक अहमद,इस्तियाक अली,हमराज खान

इस आयोजन ने स्थानीय राजनीति में नई ऊर्जा का संचार किया और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की रणनीति को लेकर गंभीर संकेत भी दिए।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने