छतवा में स्वास्थ्य सामग्री वितरण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
लेखक: पीयूष मिश्रा
मेजा, प्रयागराज | ग्राम सभा छतवा में 28 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की सभी आशा बहुओं, बच्चों और स्वास्थ्य विभाग की टीम की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।कार्यक्रम में CHO श्री आनंदी कुमार और ANM श्रीमती अर्चना यादव की विशेष उपस्थिति रही। इनकी देखरेख में सभी आशा बहुओं को आवश्यक स्वास्थ्य किट वितरित की गईं, जिससे वे अपने कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकें। साथ ही बच्चों की स्वच्छता और सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी आवश्यक वस्तुएं सौंपी गईं।इस आयोजन का नेतृत्व ग्राम प्रधान श्रीमती कंचन मिश्रा ने किया, जिनके मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "स्वस्थ गांव और स्वच्छ समाज की दिशा में यह एक छोटा लेकिन अहम कदम है।"इस अवसर पर सभी आशा बहुओं और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी, जो इस कार्यक्रम की सफलता की असली पहचान बनी।