साइकिल कांवड़ यात्रा के आठवें दिन संगम से सैफई पहुँचे श्रद्धालु शिवभक्त, गौदुग्ध से किया शिव अभिषेक

साइकिल कांवड़ यात्रा के आठवें दिन संगम से सैफई पहुँचे श्रद्धालु शिवभक्त, गौदुग्ध से किया शिव अभिषेक

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम

प्रयागराज/इटावा। सावन माह की आस्था और शिवभक्ति में लीन श्रद्धालुओं की टोली आठवें दिन साइकिल कांवड़ यात्रा के तहत प्रयागराज के पावन संगम तट से जल भरकर श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल सैफई, इटावा पहुँची।

इस धार्मिक यात्रा की अगुवाई कर रहे कांवड़ यात्री कृष्णराज यादव उर्फ शिवा ने बताया कि यह यात्रा सावन के पहले सोमवार को संगम से शुरू हुई थी, और लगातार साइकिल के माध्यम से शिवभक्तों ने रास्ते भर हर-हर महादेव के जयकारों के साथ आस्था का संदेश फैलाया।



सावन के दूसरे सोमवार को सैफई पहुँचकर सभी श्रद्धालुओं ने नेता जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद गौशाला से प्राप्त गाय के शुद्ध दूध और गंगाजल से विधिवत शिव अभिषेक किया।

यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि समाज में भक्ति, भाईचारे और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने वाला आयोजन है। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को शिवभक्ति के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।




यात्रा संयोजक शिवा यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी यह यात्रा पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ आयोजित की गई। श्रद्धालुओं ने रुक-रुक कर मंदिरों में दर्शन किए, और मार्ग में स्थानीय लोगों ने भी उनका स्वागत किया।

📍 अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें: LiveNewsExpress.in

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने