सड़क की पटरियों पर कब्जा कर रहे दुकानदार, सावन मेले में जाम से राहगीर परेशान

रामनगर में सड़क की पटरियों पर कब्जा कर रहे दुकानदार, सावन मेले में जाम से राहगीर परेशान

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
उरुवा, प्रयागराज।सावन महीने के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर मां शीतला धाम में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं रामनगर बाजार में सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से दुकानें लगने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और दुकानदारों के अतिक्रमण से क्षेत्र में प्रतिदिन जाम लगना आम बात हो गई है।

मंदिर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है

रामनगर स्थित प्रसिद्ध मां शीतला मंदिर परिसर के पास चौकी दिघिया मार्ग पर सावन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर लगी अस्थायी दुकानों और किनारे खड़े वाहनों की वजह से इस मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में पहुंचने वाले लोग, स्थानीय वाहन चालक और श्रद्धालु सभी इस अव्यवस्था से परेशान हैं।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, वाहन चालकों और श्रद्धालुओं को न सिर्फ जाम से दो-चार होना पड़ रहा है, बल्कि कई बार आपसी कहासुनी और झगड़े की नौबत भी आ जाती है।

अतिक्रमण बना मुसीबत की जड़

सबसे बड़ी समस्या है सड़क की पटरियों पर फैला दुकानदारों का अतिक्रमण। दुकानदारों ने सड़क किनारे अस्थायी दुकानें लगाकर आवागमन को काफी संकीर्ण कर दिया है। इसके चलते मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम राहगीर भी फंसे रहते हैं। स्थिति यह है कि कई बार एंबुलेंस और दोपहिया वाहन तक जाम में फंस जाते हैं।

चिरैया मोड़ पर भी अतिक्रमण चरम पर

सिर्फ मंदिर के सामने ही नहीं, बल्कि रामनगर के चिरैया मोड़ पर भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। यहां भी कई दुकानदारों ने सड़क की पटरियों पर अपना सामान फैलाकर रखा हुआ है। इससे न केवल जाम लगता है, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

क्षेत्रीय जनता और दुकानदारों का कहना है कि सावन मेला समाप्त होने तक प्रशासन को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए। मंदिर के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए, अतिक्रमण हटाया जाए और पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालु और स्थानीय निवासी सुचारू रूप से आवागमन कर सकें।

रामनगर क्षेत्र में स्थित मां शीतला मंदिर में सावन के दौरान उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क की पटरियों पर हो रहे अतिक्रमण और वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग ने जाम की समस्या को और विकराल बना दिया है। जरूरत है प्रशासनिक सख्ती की, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था में कोई बाधा न आए और आम नागरिकों को राहत मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने