दरोगा की वर्दी पहन कर पहुंचा प्रेमिका से मिलने,पहुंच गया जेल
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
मेरठ:मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मुजफ्फरनगर का रहने वाला युवक शुभम राणा दरोगा की वर्दी पहनकर अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। इस झूठी वर्दी के चलते वह खुद कानून के शिकंजे में फंस गया और अब जेल की हवा खा रहा है।
जानकारी के अनुसार, शुभम राणा मेरठ में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। वह दरोगा की पूरी वर्दी पहने हुए था ताकि वह लड़की के ससुराल वालों को प्रभावित कर सके और अपने प्रभाव का रौब दिखा सके। हालांकि, उसकी हरकतों पर लड़की के परिजनों को शक हो गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने जब शुभम राणा से पूछताछ की तो पता चला कि वह पुलिस विभाग का कर्मचारी नहीं है। जांच में उसके पास से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड और अन्य सामान बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले वन विभाग में चौकीदार की नौकरी करता था, जहां उसे ड्रेस पहननी पड़ती थी। वहीं से उसे फर्जी दरोगा बनने का आइडिया आया।
शुभम राणा ने पुलिस को बताया कि वर्दी पहनने से वह खुद को शक्तिशाली महसूस करता था और लोगों पर रौब झाड़ता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल भेज दिया गया है।
यह घटना न सिर्फ कानून का मजाक उड़ाने का मामला है, बल्कि समाज में फैलते ऐसे फर्जीवाड़ों के प्रति सतर्कता बरतने की चेतावनी भी देती है।
👉 ऐसी ताज़ा और असली खबरों के लिए जुड़े रहें Live News Express
📞 विज्ञापन और समाचार प्रकाशन के लिए संपर्क करें: 9794505033