मेजा के आदेश उपाध्याय ने रचा इतिहास, डिजिटल मूल्यांकन में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
मेजा, प्रयागराज। (राजेश कुमार गौड़ क)मेजा क्षेत्र के बधवा गांव के रहने वाले आदेश उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। यह परीक्षा 14 मई से 21 जून के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 241,855 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा में 203 केंद्रों पर वार्षिक और सेमेस्टर प्रणाली के साथ-साथ बैक पेपर देने वाले छात्र भी शामिल थे।
आदेश उपाध्याय वर्तमान में जौनपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गाँव और मेजा क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।
पप्पू उपाध्याय ने कहा, "आदेश ने यह साबित कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो ग्रामीण परिवेश से भी कोई छात्र तकनीकी क्षेत्र में प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है। उन्होंने युवाओं के लिए मिसाल कायम की है।"
इस दौरान शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, महासंघ अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा समेत कई लोगों ने आदेश उपाध्याय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आदेश के पिता शक्ति प्रकाश बबलू उपाध्याय को भी इस सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।इस मौके पर कई सम्मानित लोग मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं,ओ.पी. पांडेय (मंत्री, व्यापार मंडल), अजय तिवारी, शिव उपाध्याय, आकाश परसिया, रामशंकर निषाद, अमित शुक्ल, नईम सिद्दीकी, अब्दुल कलाम, शिवम शुक्ल, समी शुक्ल, हेमंत तिवारी, विशाल पटेल, विक्की पांडेय आदि। आदेश की सफलता क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है।