संगम से सैफई तक साइकिल यात्रा: सपा कार्यकर्ताओं का नेताजी को अनोखा श्रद्धांजलि अभियान

संगम से सैफई तक साइकिल यात्रा: सपा कार्यकर्ताओं का नेताजी को अनोखा श्रद्धांजलि अभियान

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक: पीयूष मिश्रा डिप्टी एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

प्रयागराज।  क्षेत्र के तीन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व. मुलायम सिंह यादव को अनोखे ढंग से श्रद्धांजलि देने के लिए संगम से सैफई तक साइकिल यात्रा शुरू की है। प्रयागराज के संगम तट पर स्नान कर यमुना जल भरने के बाद, ये तीनों युवा साइकिल से सैफई (जिला इटावा) स्थित नेताजी की समाधि तक जल अर्पण करने निकले हैं।

यह भावुक और प्रेरणादायक यात्रा मेजा विधानसभा के छतवा गांव निवासी कृष्णराज यादव (शिवा), मांडा निवासी कमलेश यादव, और करछना विधानसभा के बसही गांव निवासी शनि यादव द्वारा शुरू की गई। उन्होंने आपसी विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि वे नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यह यात्रा साइकिल से ही तय करेंगे।

तीनों युवाओं ने सोमवार को संगम से रवाना होकर बुधवार तक प्रयागराज, कौशाम्बी और फतेहपुर जिलों का सफर तय किया है। उन्होंने बताया कि सपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यात्रा के दौरान उन्हें ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी की और हौसला बढ़ाया।

तीनों कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह यात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनजागरण और संकल्प यात्रा भी है। इनका विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है और अखिलेश यादव ही राज्य के भविष्य हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने