दहेज की मोटी मांग न मिलने पर विवाहिता को पीटकर निकाला, पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज

दहेज की मोटी मांग न मिलने पर विवाहिता को पीटकर निकाला, पति सहित चार  पर मुकदमा दर्ज


लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मांडा (प्रयागराज)। बोलेरो गाड़ी और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुरालियों ने पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की मां ने बेटी के साथ पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर पति सहित चार नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मांडा खास की रहने वाली संगीता देवी पत्नी सुर्जे सोनकर ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी बेटी की शादी मेजा थाना क्षेत्र के छतवा गांव निवासी नीरज सोनकर के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में दहेज के रूप में नकद रुपए, गहने और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक दी गई थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद से ही ससुराल वाले बोलेरो कार और सोने की चेन की अतिरिक्त मांग करने लगे।

संगीता का आरोप है कि विवाहिता के पति नीरज सोनकर, ससुर चिंता सोनकर, सास कौशल्या और देवर धीरज ने बेटी को लगातार प्रताड़ित किया। दो दिन पहले उसे बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया गया और धमकी दी गई कि यदि दहेज की मांग पूरी किए बिना वह दोबारा घर लौटी, तो उसे जिंदा जला दिया जाएगा।

पीड़िता की दो छोटी बेटियाँ भी हैं, जिनकी देखभाल अब मायके वाले ही कर रहे हैं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति और ससुर शराब के नशे में अक्सर उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे।

मेजा थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद विवाहिता अपनी मां के साथ पुलिस आयुक्त प्रयागराज से मिलीं। सीपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने