प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, दोनों परिवारों में मचा कोहराम
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)
मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार की रात चंडेरू चौकठा के पास डाउन लाइन रेल पटरी पर प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का दृश्य बेहद हृदय विदारक था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक शुभम सोनकर (23 वर्ष) पुत्र नंदलाल, माड़ा थाना क्षेत्र के महाकालका गांव का निवासी था। वहीं युवती अंजली देवी (20 वर्ष) पुत्री राजेश वर्मा, चकडीहा गांव की रहने वाली थी। दोनों एक ही थाना क्षेत्र के निवासी थे और पिछले 13 महीनों से दिल्ली में साथ रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे थे।
शुभम के पिता नंदलाल ने बताया कि छह जुलाई को शुभम घर आया था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उसने अपने बड़े भाई से दिल्ली जाने के लिए किराया व खर्च मांगा। इसके बाद वह युवती के साथ अचानक लापता हो गया। परिजनों को तब गहरा झटका लगा जब रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि दोनों चंडेरू चौकठा के पास रेल पटरी पर लेटे हुए मिले हैं। जैसे ही ट्रेन आई, दोनों उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को रेलवे लाइन से हटाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक युवक के परिजनों को रात में ही सूचना दे दी गई। शनिवार सुबह युवती के भी परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
युवक के पिता नंदलाल ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को चाहते थे और साथ में रह रहे थे। किसी को उनके रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह किसी की समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत थी तो बच्चे हमें बता सकते थे।
युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था जबकि युवती चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और साथ ही आईटीआई भी कर रहा था। युवती के पिता राजेश वर्मा और मां कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं युवक की मां रामदेवी भी बेसुध हैं।
जिगना थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।