मेजारोड रेलवे स्टेशन पर गिट्टी-बालू के ढेर पर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने लिया संज्ञान, जल्द हटवाने का निर्देश
![]() |
मेजारोड प्लेटफार्म तीन पर फैला गिट्टी बालू |
मेजा/प्रयागराज: मेजारोड रेलवे स्टेशन की दुर्दशा अब यात्रियों के साथ-साथ रेलवे प्रशासन की नजर में भी आ गई है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म और ट्रैक के किनारे बीते कई दिनों से गिट्टी और बालू के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। न सिर्फ चलने में दिक्कत, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी।
इस मामले को Live News Express की टीम ने गंभीरता से उठाया और सीधे मंडल रेल प्रबंधक (Prayagraj) से संपर्क किया। हमारी टीम द्वारा मौके की तस्वीरें और स्थानीय लोगों की शिकायतें साझा करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने इसे संज्ञान में लिया और तत्काल संबंधित विभाग को सफाई के निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर गिट्टी-बालू जैसी सामग्री का इस तरह पड़ा रहना यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए खतरा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्लेटफॉर्म और उसके आसपास का क्षेत्र जल्द से जल्द साफ कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन की यह स्थिति उत्पन्न करने वाले कर्मचारियों या ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी जाएगी, और भविष्य में ऐसी लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्रियों का कहना है कि कई दिनों से इस समस्या की अनदेखी हो रही थी, लेकिन मीडिया के हस्तक्षेप से अब रेलवे विभाग जागा है। बुजुर्ग और महिला यात्रियों ने बताया कि गिट्टी के ढेर के चलते उन्हें चढ़ने-उतरने में काफी दिक्कत हो रही थी।
स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था और रोशनी की दशा भी सुधार की मांग कर रही है। लोगों ने सुझाव दिया कि रेलवे को समय-समय पर निगरानी और निरीक्षण करना चाहिए ताकि इस तरह की समस्याएं भविष्य में न हों।
अब सबकी निगाहें रेलवे प्रशासन पर हैं कि वह अपने वादे पर कितनी जल्दी अमल करता है। Live News Express इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है, और यदि सफाई कार्य में कोई ढिलाई होती है तो पुनः इस मुद्दे को उठाया जाएगा।