सीएचसी मेजा का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण,मची अफरा-तफरी
लेबर रूम में मिली गंदगी, एक्स-रे टेक्नीशियन पर हुई कार्रवाई, डॉक्टरों ने उठाई भवन की समस्या
मेजा/प्रयागराज: शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) प्रयागराज डॉ. अरुण कुमार तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेजा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की खबर मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी मच गई और कई खामियां उजागर हुईं।
निरीक्षण की शुरुआत सीएमओ ने लेबर रूम से की, जहां साफ-सफाई की स्थिति देखकर उन्होंने असंतोष जताया। गंदगी और लापरवाही देखकर सफाईकर्मी को कड़ी चेतावनी दी गई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद उन्होंने महिला व पुरुष वार्ड, वैक्सीनेशन स्टोर, उपस्थिति रजिस्टर, और आवासीय भवन की स्थिति का जायज़ा लिया। उपस्थिति रजिस्टर जांच में कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जानकारी लेने पर बताया गया कि वे अवकाश पर हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर भी ड्यूटी के बाद घर चले गए थे, जिसकी जानकारी सीएमओ को दी गई।
हालांकि सबसे बड़ी कार्रवाई उस समय हुई जब एक्स-रे टेक्नीशियन अजय चौधरी अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने उन्हें अनुपस्थित मानते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी में तैनात अजय कांत ओझा ने सीएमओ से आग्रह किया कि यहां कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों के रहने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। बरसात के मौसम में कमरों की छत से पानी टपकता है और सभी को एक ही कमरे में सोना पड़ता है। इस पर सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सीएचसी मेजा में नए भवन का निर्माण कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. शाश्वत सिंह, बीपीएम सुमन कुशवाहा, आईटी प्रभारी कौशलेश पांडेय, दीपू तिवारी, और अजय कांत ओझा सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु:
सीएमओ का औचक निरीक्षण, कई खामियां उजागर
लेबर रूम में गंदगी पर नाराजगी
एक्स-रे टेक्नीशियन ड्यूटी से गैरहाज़िर, अपसेंट की कार्यवाही
डॉक्टरों की रहने की व्यवस्था पर सवाल
सीएमओ ने नए भवन निर्माण का दिया आश्वासन
सीएमओ के इस औचक निरीक्षण से सीएचसी मेजा की हकीकत सामने आई है। मरीजों की देखभाल से जुड़े कई जरूरी बिंदुओं पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी।