मेजा/इलाहाबाद
मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर एम0 एल पब्लिक स्कूल में टीचर द्वारा छात्र की पिटाई से सोसालमीडिया पर जम कर बवाल हुवा मेजा के मटीही(गोंदौरा) के अभिनव पाण्डेय, पुत्र प्रदीप पाण्डेय जो कि खानपुर एम0 एल स्कूल में पड़ता है। बताया जा रहा है कि स्कूल क्लास के टाइम सहपाठी से कलम मांगने पर शिक्षक सन्तोष गौतम ने छात्र अनुभव की पिटाई कर दी जिस कारण छात्र को काफ़ी चोटें आई जब छात्र अपनी आप-बीती अपने परिजनों को बताया तो परिजन तुरंत स्कूल एम0 एल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता से शिकायत करने पहुंचे , स्कूल बंद होने की दशा में स्कूल के किसी भी स्टॉप से बात नही हो पाई प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता का मोबाईल नाट रिचबल बता रहा था। गुस्साये परिजन नजदीकी चौकी सिरसा पहुंच कर एम0 एल पब्लिक स्कूल के खिलाफ़ तहरीर दी। उसके कुछ ही देर बाद एम0 एल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक से उनकी मुलाकात हुई तो प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने इस बात पर खेद जताया और छात्र के परिजनों से माफ़ी मांगी और दोबारा ऐसी ग़लती किसी भी छात्र के साथ नही होगा इसका भरोसा दिया। एम0 एल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने शिक्षक सन्तोष गौतम को जम कर लताड़ा और आगे ऐसा कभी न हो चेताया। शिक्षक सन्तोष गौतम ने भी छात्र के परिजनों से अपनी गलती मानी
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस से बात करते हुए छात्र के पिता ने बताया कि मैं कोई कार्यवाही नही चाहता, मेरा बच्चा एम0 एल पब्लिक स्कूल में ही पढ़ेगा। जब लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस ने पूंछा की आप पुलिस के पास किस लिये गये थे। तो छात्र के पिता ने बताया कि बच्चे की हालत देख आग बबूला हो गया था। जब स्कूल में प्रबंधक, शिक्षक से इस कि सिकायत करने गया तो वहां कोई मौजूद नही था। गुस्से में मैंने एम0 एल पब्लिक स्कूल के खिलाफ़ तहरीर दी थी। मगर अब मेरी बात एम0एल0 पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता और शिक्षक सन्तोष गौतम से हो गई है उन्होंने मुझसे माफ़ी मांगी और दोबारा यह गलती किसी भी बच्चे के साथ नही होगी ऐसा भरोसा दिया । मेरा बच्चा जहाँ है वही पढ़ेगा मैं कोई कानूनी कार्यवाही नही चाहता।
मेजा से कुमार सत्यम गौर