विकास खंड उरुवा में कार्यरत कनिष्ठ सहायक नीता मिश्रा सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर
प्रयागराज (उरुवा), 31 जुलाई 2025:
विकास खंड उरुवा में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहीं कनिष्ठ सहायक नीता मिश्रा आज भावभीनी विदाई के साथ सेवानिवृत्त हो गईं। उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता विकास खंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप कुमार गौतम उर्फ पप्पू गौतम ने की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जेईएमआई ने कहा कि "नीता मिश्रा जी का कार्यकाल निष्ठा और ईमानदारी से परिपूर्ण रहा है। उरुवा विकास खंड उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा।"
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप गौतम उर्फ पप्पू गौतम ने नीता मिश्रा को बहन स्वरूप संबोधित करते हुए भावुक शब्दों में कहा, "आप हमारे विकास खंड की एक कर्मठ और अनुकरणीय कर्मचारी रही हैं। आज आप भले सेवानिवृत्त हो रही हैं, लेकिन हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेंगी। भविष्य में कभी भी आपकी जरूरत महसूस होगी, तो हम आपके साथ खड़े होंगे।"
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों ने नीता मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
वरिष्ठ सहायक संतोष तिवारी, ग्राम रोजगार सेवक जिला अध्यक्ष अनीश कुमार मिश्रा, रामेश्वर यादव, पवन पटेल, संजीत लेखाकार, सचिन कुमार, आईएसबी कमलेश, सहायक विकास अधिकारी महिला अनिता सोनकर, एडीओ नीरज सोनी, सविता यादव, प्रीति शुक्ला, जितेंद्र बीटी, राघवेंद्र प्रजापति, धनंजय यादव, रंजय, रागिनी श्रीवास्तव, आरती, सुधा, सुजीत, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू दुबे (जेरा), प्रधान चिलबिला, प्रधान अटखरिया, एवं मनरेगा टीम से अजय शर्मा, अरविंद, बबलू सिंह, कन्हैया, शिववीर, घनश्याम, संदीप कुमार, श्रीकांत सहित अनेक गणमान्य जन।
समारोह के अंत में नीता मिश्रा जी को सभी ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।