सघन चेकिंग अभियान, आठ वाहनों का काटा गया चालान
लेखक: A पटेल शोशल मीडिया हेड लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
प्रयागराज (मेजा), 30 जुलाई – सड़क सुरक्षा को लेकर कोहड़ार पुलिस चौकी ने बुधवार शाम को एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 8 वाहनों का चालान काटा।
चौकी प्रभारी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ शाम करीब 7 बजे कोहड़ार चौकी के सामने चेकिंग अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, और सीट बेल्ट के बिना चार पहिया वाहन चलाने वालों को रोककर चालान किया गया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कानून को अपने हाथ में न लें। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।