मेजारोड पुलिस ने घायल मवेशी का कराया इलाज, लोगों ने की सराहना
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा, प्रयागराज: अक्सर अपराधों की रोकथाम और कड़ी कार्रवाई के लिए जानी जाने वाली पुलिस जब मानवता का चेहरा दिखाए, तो वह समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाती है। ऐसा ही एक दृश्य सोमवार को प्रयागराज जनपद के मेजा थाना अंतर्गत मेजारोड पुलिस चौकी पर देखने को मिला, जहाँ पुलिस ने एक घायल मवेशी के लिए मदद का हाथ बढ़ाकर संवेदनशीलता की मिसाल पेश की।जानकारी के अनुसार बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक आवारा मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह सूचना जब मेजारोड चौकी प्रभारी रमेश कुमार सिंह और दरोगा अक्षय कुमार भदौरिया कांस्टेबल विकास शर्मा को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। मवेशी की हालत नाजुक थी, लिहाज़ा दोनों ने उसे चौकी के पास स्थित एक खाली जमीन पर लाकर रात भर उसकी देखरेख की।सुबह होते ही चौकी प्रभारी ने मेजा रोड के पशु चिकित्साधिकारी बैजनाथ प्रजापति को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डॉक्टर प्रजापति अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मवेशी की मरहम-पट्टी कर उसका प्राथमिक उपचार किया। इस घटना को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोग पुलिस की इस मानवीय पहल की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘पुलिस सिर्फ कानून का रक्षक ही नहीं, जरूरत पड़ने पर समाज का सेवक भी है।’
स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर जगह इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाई जाए, तो पुलिस और जनता के बीच विश्वास की दीवार और मजबूत होगी।