पूर्व सांसद फूलन देवी का 24वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

पूर्व सांसद फूलन देवी का 24वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक:राजेश गौड़ कंटेंट राइटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मेजा, प्रयागराज। बलुहा समहन स्थित आरएनईपी (राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद) के आवास पर शुक्रवार को पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की 24वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए और उन्होंने फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र निषाद ने कहा कि फूलन देवी हमेशा अत्याचार, शोषण और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली नारी शक्ति का प्रतीक रहीं। उन्होंने अपने जीवन में दलितों और पिछड़े समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और समाज में व्याप्त असमानता के विरुद्ध लड़ाई लड़ी।वीरेंद्र निषाद ने यह भी कहा कि फूलन देवी के संघर्षों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और आज के समय में भी अत्याचारियों के खिलाफ उसी प्रकार की एकता और संघर्ष की आवश्यकता है।

इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कैलाश चौधरी, विनय राहुल, शिवनाथ, सत्यराम, संतोष, विवेक, अमित, कौशलेष, सुभाष, कमलेश, बंटी, उमाकांत, विजय, लल्ला, रमाशंकर, जगमोहन, चटक लाल, ओम प्रकाश और डेविड आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने