बाजारों में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण बना दुर्घटनाओं का कारण, प्रशासन खामोश

बाजारों में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण बना दुर्घटनाओं का कारण, प्रशासन खामोश


लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express

मेजा, प्रयागराज।
विकास खंड उरुवा क्षेत्र के प्रमुख बाज़ारों जैसे रामनगर, मेजारोड गोल चौराहा, सिरसा और अमिलहवा में सड़क की पटरियों पर लगाई गई अस्थाई दुकानों और अनधिकृत वाहनों की भीड़ ने राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए खतरा खड़ा कर दिया है।

स्टेट बैंक के सामने की सड़क पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों और राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर रामनगर बाज़ार स्थित चिरैया मोड़ पर डग्गामार बसों, ऑटो और ई-रिक्शा का जमावड़ा हमेशा रहता है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।

दुर्घटनाओं की आशंका और प्रशासन की निष्क्रियता

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क किनारे लगी दुकानों के कारण दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। बाजार के मेन चौराहों पर रोज़ाना घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है, जिससे क्षेत्रीय लोग, व्यापारी और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है।

सीएम आदेशों की भी हो रही अनदेखी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, लेकिन स्थानीय प्रशासन इन आदेशों को नजरअंदाज करता दिख रहा है।

स्थानीय लोगों की मांग

  • सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाया जाए
  • डग्गामार वाहनों का संचालन नियंत्रित किया जाए
  • स्कूल टाइम में विशेष ट्रैफिक मॉनिटरिंग की जाए

यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने