भीषण गर्मी और उमस के कारण छात्रा बेहोश, स्कूल में मचा हड़कंप
लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express
मेजा, प्रयागराज। क्षेत्र में भीषण गर्मी और तेज उमस ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। इसी बीच बुधवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र के संविलियन विद्यालय उंचडीह में एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 5 में पढ़ने वाली छात्रा मानसी अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गई। शिक्षकों और सहपाठियों ने तुरंत उसे संभाला और स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी। इसके बाद छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक गर्मी और शरीर में पानी की कमी के कारण मानसी बेहोश हुई। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती गर्मी के कारण सामने आ रही हैं।