कोहड़ार चौकी प्रभारी की सतर्कता से 24 घंटे में मिला लापता छात्र, परिजनों को सौंपा गया सुरक्षित
मेजा/प्रयागराज:(लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस)। कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत एक छात्र के लापता होने की सूचना के बाद चौकी प्रभारी अमित कुमार की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा से एक बार फिर पुलिस की विश्वसनीयता सिद्ध हुई है। ग्राम सभा मदरहा निवासी 16 वर्षीय छात्र साहित्य तिवारी, जो कक्षा दसवीं का छात्र है, बुधवार को परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो गुरुवार सुबह कोहड़ार पुलिस चौकी पहुंचकर छात्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की सतर्कता लाई रंग चौकी प्रभारी अमित कुमार और उनकी टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए छात्र को 24 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ निकाला। बाद में छात्र को थाने लाकर काउंसलिंग की गई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। छात्र के मिलने पर परिजनों ने पुलिस प्रशासन और खासकर चौकी प्रभारी का आभार जताया। इस घटनाक्रम ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की एक मिसाल कायम की है। डरा-सहमा मिला छात्र, बयान अस्पष्ट पूछताछ के दौरान छात्र काफी डरा-सहमा नजर आया। चौकी प्रभारी के अनुसार, जब छात्र से पूछताछ की गई तो वह बार-बार यही कहता रहा कि वह शहर परीक्षा देने गया था, लेकिन बाद में जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि उस दिन कोई परीक्षा थी ही नहीं। छात्र की मानसिक स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं लग रही है, जिसके चलते उससे अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।
परिजनों ने जताया आभार परिजनों ने बताया कि बच्चा पहली बार इस तरह बिना बताए कहीं गया था, जिससे वे बहुत घबरा गए थे। चौकी प्रभारी के तेज एक्शन और मानवीय संवेदनशीलता ने उन्हें फिर से उनका बच्चा सौंपा, इसके लिए वे अत्यंत आभारी ह।