घरेलू कलह ने ली जान: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बिना पुलिस सूचना के कर दिया अंतिम संस्कार
खीरी,प्रयागराज: (राजेश कुमार गौड़)
घरेलू विवाद से परेशान एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहरैचा मजरा कटघर की है, जहां रविवार को युवक ने खेत से लौटकर अपने कमरे में लायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली। सोमवार सुबह परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक रतन आदिवासी पुत्र सूर्यलाल आदिवासी रविवार को परिवार के साथ खेत में धान की रोपाई के लिए गया था। इसी दौरान किसी घरेलू बात को लेकर विवाद होने पर वह नाराज़ होकर घर लौट आया। घर पहुंचते ही उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और छत के चुल्ले से लायलॉन की डोरी के सहारे फांसी पर झूल गया।
जब स्वजन घर लौटे तो दरवाजा बंद देख शंका हुई। दरवाजा खोलकर देखा तो रतन फंदे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। रतन की पत्नी आरती देवी और मां मुन्नी देवी बेसुध हो गईं।
रतन की शादी पांच वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश के चाकघाट थाना क्षेत्र के मांगी कोरांव गांव में हुई थी। उसका दो वर्षीय एक बेटा रोहित है। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने छोटे भाई दीपक कोल (18 वर्ष) के साथ मिलकर खेती और मजदूरी करता था।
परिजनों ने किसी कारणवश पुलिस को सूचना दिए बिना ही सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है और गांव में भी मातम पसरा हुआ है।