सौंच के लिए निकले किशोर की उफनाए नाले में गिरकर मौत, तीन बहनों का इकलौता भाई था नन्हा

 सौंच के लिए निकले किशोर की उफनाए नाले में गिरकर मौत, तीन बहनों का इकलौता भाई था नन्हा

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मृतक नन्हा


मेजा, प्रयागराज।(राजेश कुमार गौड़) मंगलवार सुबह सौंच के लिए घर से निकले एक किशोर की उफनाए नाले में गिरने से मौत हो गई। घटना मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत जनवार गांव की है, जहां 15 वर्षीय नन्हा हरिजन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर तीन बहनों का इकलौता भाई था और परिवार का इकलौता बेटा था।

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


जानकारी के मुताबिक, प्रवेश कुमार हरिजन उर्फ छोटू का पुत्र नन्हा हरिजन सुबह गांव के बाहर सौंच के लिए गया था। इसी दौरान वह टोंस नदी से जुड़े एक उफनाए नाले के किनारे से गुजर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नाले में जा गिरा। बरसात के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था, जिससे किशोर बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला गया। परिजन उसे तुरंत सीएचसी रामनगर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पिता हैदराबाद में करते हैं मजदूरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक किशोर के पिता प्रवेश कुमार आजीविका के लिए हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। नन्हा तीन बहनों का इकलौता भाई था, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। गांव के लोग भी इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने