सरकारी स्कूल बंदी के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा, मेजा में सौंपा गया ज्ञापन

सरकारी स्कूल बंदी के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा, मेजा में सौंपा गया ज्ञापन

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


लेखक: राजेश गौड़ कंटेंट राइटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

प्रयागराज (मेजा), 19 जुलाई।
प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस ने मेजा तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव डीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में यह पदयात्रा अमिलहवा चौराहे से शुरू होकर मेजा तहसील कार्यालय तक निकाली गई, जहाँ उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

करीब 15 किलोमीटर की पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में “योगी सरकार होश में आओ” और “तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थीं।

स्कूल बंद करने का विरोध क्यों?

प्रदेश महासचिव डीपी त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने बताया कि सरकार करीब 5000 प्राथमिक सरकारी विद्यालयों को बंद करने की योजना बना रही है, जिससे गरीब, ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि स्कूल बंद होने से:

  • ग्रामीण बच्चों को दूर के स्कूलों में जाना पड़ेगा, जिससे ड्रॉपआउट की दर बढ़ेगी।
  • शिक्षकों और कर्मचारियों की आजीविका पर संकट खड़ा होगा।
  • शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आएगी क्योंकि बचे हुए स्कूलों पर भार अधिक बढ़ेगा।

प्रमुख मांगें:

डीपी त्रिपाठी ने ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख मांगें सरकार के सामने रखीं:

  1. 5000 स्कूलों को बंद करने के निर्णय को तत्काल रद्द किया जाए।
  2. शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए, जैसे शिक्षकों की भर्ती, स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना।
  3. किसी भी निर्णय से पहले स्थानीय समुदाय व हितधारकों से परामर्श किया जाए।
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजना बनाई जाए।

चेतावनी दी आंदोलन तेज़ करने की

कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस मौके पर पदयात्रा में पवन यादव, अमित पाण्डेय रफ्तार, राजा यादव, आशीष यादव, रितेश अग्रहरि, कामेश द्विवेदी, शुभम दुबे, शिवेश दुबे, आकाश निषाद, विकास पाण्डेय, अमन मिश्रा, तरुण यादव, शिवम यादव, विनय यादव, रवि, जितेंद्र, सुशील, सूरज, आशुतोष पाण्डेय, विशाल, अक्षय निषाद, हिमांशु यादव, सूरज पाण्डेय, आयुष तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने