चार मासूमों की मौत के बाद गांव पहुँचे सांसद, अधिकारियों को दिए खास निर्देश

 बेदौली हादसे में मृतक मासूमों के परिजनों से मिले सांसद उज्ज्वल रमण सिंह

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

एसडीएम ने घोषित की 4-4 लाख की मदद, सांसद ने तत्काल सहायता दिलाने का दिया निर्देश

मेजारोड/प्रयागराज:(लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस) : क्षेत्र के बेदौली गांव में बीते दिनों हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। शनिवार को प्रयागराज के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ठगे गांव पहुंचे और गड्ढे में गिरकर जान गंवाने वाले चार मासूम बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस दौरान सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर मृतकों के परिजनों को घोषित आर्थिक सहायता जल्द से जल्द दिलवाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि एसडीएम मेजा सुरेन्द्र कुमार यादव ने पहले ही घोषणा की थी कि प्रत्येक मृतक परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सांसद ने कहा कि वे इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गांव में सड़कों की मरम्मत, जल निकासी और गड्ढों को भरवाने जैसे विकास कार्यों के लिए जल्द प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से तत्काल जोड़ा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

ग्रामीणों ने सांसद के सामने गांव की खराब सड़कों और खुले पड़े खतरनाक गड्ढों की समस्याएं भी उठाईं, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

यह हादसा क्षेत्रवासियों के लिए एक चेतावनी है कि बुनियादी सुविधाओं में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से अब उम्मीद की जा रही है कि इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान दुनिया सिंह, पप्पू यादव पूर्व चेयरमैन सिरसा,रामशंकर आदिवासी, अंकित राजपूत,आशुतोष मिश्रा, गौरी शंकर आदिवासी, सहित गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने