मेजारोड व्यापार मंडल की बैठक में बड़ा फैसला,पुरानी कार्यकारणी भंग

 मेजारोड व्यापार मंडल की बैठक में बड़ा फैसला, पुरानी कार्यकारिणी भंग

मेजारोड: प्रयागराज: मेजारोड व्यापार मंडल कार्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन को नई दिशा देने के उद्देश्य से बड़ा निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष विष्णु प्रकाश ‘पप्पू उपाध्याय’ ने की।निष्क्रियता के चलते कार्यकारिणी भंग, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल की पुरानी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जाए। अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने बताया कि कई पदाधिकारी संगठन के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे, जिससे व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में बाधाएं आ रही थीं।नई कार्यकारिणी का गठन एक सप्ताह में अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संरक्षक, अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी को छोड़कर बाकी सभी पदों को खाली किया गया है। एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।व्यापारियों से सक्रिय भागीदारी की अपील,महामंत्री ओपी पांडेय ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं संगठन द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करें, ताकि उनका शीघ्र समाधान हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की पहली प्राथमिकता व्यापारियों की सेवा और सुरक्षा है।,

बैठक में मौलाना अब्दुल कलाम, नईम अहमद, राजेश कुमार उर्फ बाबा चाइना (मीडिया प्रभारी), रमेश उपाध्याय, आकाश परसिया, आशुतोष प्रजापति, मुन्ना पांडेय सहित कई व्यापारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने