मेजा/प्रयागराज(पियुष मिश्रा) मेजा थाना अंतर्गत मेजारोड चौकी के रामनगर रोड पर अमिलिया गांव निवासी रामसेवक भारतीया उम्र (60) वर्ष बाइक से प्रयागराज किसी विशेष काम के लिए गये थे। वहा से वापसी घर लौट रहे थे। रास्ते में सोरांव गांव के पास दोपहर 1 बजे NSC ईट उद्योग के सामने मेजारोड की तरफ से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार रफूचक्कर होगया जिसमें रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल रामसेवक को लेकर सीएचसी रामनगर उपचार के लिए ले गई। बतादे की रामसेवक के सिर हाथ व चेहरे पर चोटे लगी हैं। सूचना पर स्वजन व गांव के तमाम लोग सीएचसी रामनगर गए।
मेजा/प्रयागराज(पियुष मिश्रा) मेजा थाना अंतर्गत मेजारोड चौकी के रामनगर रोड पर अमिलिया गांव निवासी रामसेवक भारतीया उम्र (60) वर्ष बाइक से प्रयागराज किसी विशेष काम के लिए गये थे। वहा से वापसी घर लौट रहे थे। रास्ते में सोरांव गांव के पास दोपहर 1 बजे NSC ईट उद्योग के सामने मेजारोड की तरफ से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार रफूचक्कर होगया जिसमें रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल रामसेवक को लेकर सीएचसी रामनगर उपचार के लिए ले गई। बतादे की रामसेवक के सिर हाथ व चेहरे पर चोटे लगी हैं। सूचना पर स्वजन व गांव के तमाम लोग सीएचसी रामनगर गए।