खड़ंजा रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा, उखाड़ ले गए ईंट

Live News Express

मेजा, प्रयागराज (लाइव न्यूज एक्सप्रेस)। दबंगों ने खड़ंजा सड़क से ईंट उखाड़ कर रास्ता किया बंद, ग्रामीणों में आक्रोश

मेजा:प्रयागराज:
क्षेत्र के कठौली रामपुर गांव में दबंगों द्वारा खड़ंजा सड़क से ईंटें उखाड़कर उस पर गंदगी फैलाने का मामला सामने आया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव निवाशियो ने आरोप  लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने जानबूझकर ईंट उखाड़कर उस स्थान पर कूड़ा-कचरा और गंदगी फेंक दी है, जिससे रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है।

शिकायत के अनुसार, इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से की साफ-सफाई और रास्ता बहाल करने की मांग।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने