पेड़ गिरने से महिला घायल, पूरे परिवार में मची अफरा-तफरी | प्रयागराज के मेजा में आफत बनी बारिश
लेखक:राजेश कुमार गौड़
मेजा, प्रयागराज।राजेश कुमार गौड़: जिले में बीते बुधवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। तेज आंधी-तूफान के बीच भारी बारिश के चलते जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे धराशाई हो गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं, मेजा थाना क्षेत्र के भटौती ग्राम पंचायत के सुनंदा का पूरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक मकान पर पेड़ गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश निषाद, जो पेशे से हैंडपंप मिस्त्री हैं, उनके मकान पर बुधवार देर रात अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा। उस समय पूरा परिवार घर के भीतर सो रहा था। पेड़ गिरने की जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर-शराबे के बीच लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
इस हादसे में मुकेश की पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। रीता की कमर और पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वहीं मुकेश और उनके दो छोटे बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल रीता देवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेजा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। खेत, सड़कें, गलियां पानी में डूबी हैं और गंगा व टोंस नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा राहत कार्यों को लेकर निगरानी की बात कही जा रही है।
