बारिश का कहर, गांव में कच्चा मकान गिरा, युवती की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट: राहुल यादव, मेजा, प्रयागराज |
प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश और तेज हवाओं ने कहर बरपा दिया। तेज बारिश और हवा के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और मातम का माहौल पसर गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलबिला गांव निवासी कमला शंकर यादव की बेटी प्रिया यादव (20) मंगलवार देर रात अपने कच्चे मकान में बैठी थी। तभी बारिश और हवाओं के कारण मकान अचानक धराशायी हो गया। मलबे के नीचे दबने से प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही दीघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में गमगीन माहौल है और हर आंख नम है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।