सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत



 मेजा, प्रयागराज: (राजेश कुमार गौड़) सोमवार देर शाम प्रयागराज-मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। यह हादसा मनू का पूरा गांव के पास हुआ, जब युवक पैदल जा रहा था और अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान देवेंद्र सरोज उर्फ दीवान, निवासी कुखुड़ी गांव, थाना मांडा के रूप में हुई है। वह नशे की हालत में था और सड़क पार कर रहा था, तभी तेज़ रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मेजा पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को तत्काल सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

देवेंद्र सरोज पेशे से खलासी था और वह विभिन्न बसों पर रहकर काम करता था। ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से नशे का आदी था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने