कौंधियारा और नैनी में हुई लूट की वारदात का एसओजी ने किया खुलासा, लखनऊ से जुड़े तार
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम प
प्रयागराज | Live News Express
यमुनापार के कौंधियारा और नैनी क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की दो बड़ी घटनाओं का पुलिस ने लगभग पूरी तरह से खुलासा कर दिया है। डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव के निर्देशन में गठित एसओजी टीम और पुलिस बल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही इस पूरे मामले का अधिकारिक खुलासा कर दिया जाएगा।
कौंधियारा की लूट में निकला रिश्तेदार शामिल, भारी मात्रा में माल बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर एसओजी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसीपी विवेक यादव इस पूरी जांच में टीम को दिशा-निर्देश देते रहे।
पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान कुछ ही घंटों में सुराग जुड़ते गए और पुलिस शातिर लुटेरों तक पहुंचने में सफल रही। पकड़े गए आरोपियों में भुक्तभोगी का एक रिश्तेदार भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए नकदी व उपकरण को भी बरामद कर लिया है।
नैनी की आभूषण दुकान से चोरी करने वाला निकला लखनऊ का शातिर
नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित एडीए (पीडीए) तिराहे के पास एक आभूषण की दुकान से बीते दिनों सोने की चैन चुराने वाला आरोपी लखनऊ का निवासी निकला। आरोपी ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और मौका पाकर लाखों रुपए की सोने की चैन लेकर फरार हो गया था।
इस घटना की जांच के लिए एसओजी यमुनानगर जोन सहित तीन टीमें बनाई गई थीं। सूत्रों के अनुसार, लखनऊ पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र से उस शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने प्रयागराज समेत कई जिलों में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से पांच सोने की चैनें भी बरामद की हैं।
पुलिस कर रही रिमांड की तैयारी
पुलिस अब आरोपी को प्रयागराज लाकर पूछताछ करने की तैयारी में है। रिमांड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि पूरे नेटवर्क और अन्य साथियों का भी पर्दाफाश हो सके। इस सफलता पर पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना भी मिली है।