प्रयागराज : हाईकोर्ट जज के एस्कार्ट में लगी जिप्सी नीलगाय से टकराकर पलटी, तीन सिपाही घायल


Gypsy escorting judge collides with Nilgai, three constables injured
उत्तर प्रदेश(पियुष।मिश्रा)उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवार वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। हरीपुर गांव के सामने उनके एस्कार्ट में लगी जिप्सी सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गई। जिससे जिप्सी पलट गई।
हंडिया थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के सामने जीटी रोड पर नीलगाय से जिप्सी टकराकर पलट गई। इसमें तीन सिपाही घायल हो गए। घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा गया। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवार वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे।
हरीपुर गांव के सामने उनके एस्कार्ट में लगी जिप्सी सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गई। जिससे जिप्सी पलट गई। घटना में सुरक्षाकर्मी आशीष चौरसिया, श्यामलाल और संतोष कुमार सिंह घायल हो गए। मौके पर एसीपी सुधीर कुमार, निरीक्षक रणविजय सिंह समेत पुलिसकर्मी पहुंच गए। घायल सिपाहियों को एसआरएन अस्पताल भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने