भाजपा विधायक रामदुलार गोंड की अपील पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, रिकॉर्ड तलब


allahabad high court hearing criminal appeal BJP MLA Ramdular Gond and records of lower court summoned
उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिए गए बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड की क्रिमिनल अपील पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब किया है। कोर्ट ने यूपी सरकार व विपक्षियों से जवाब तलब भी किया है। कोर्ट ने विपक्षियों को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा गया है। हाईकोर्ट इस मामले पर अब 25 जनवरी को अगली सुनवाई करेगी।
न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने इस केस की सुनवाई की। विधायक रामदुलार गोंड की अर्जी पर 25 जनवरी को सुनवाई होगी। सोनभद्र की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ विधायक रामदुलार ने हाईकोर्ट में दाखिल क्रिमिनल अपील दाखिल की। सजा को रद्द किए जाने की गुहार लगाई है।
अदालत का फैसला होने तक सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत पर जेल से रिहा किए जाने की भी अपील की भी मांग की गई है। सोनभद्र की स्पेशल कोर्ट ने 15 दिसंबर को विधायक रामदुलार को 20 साल की कैद और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर राम दुलार गोंड विधायक चुने गए थे। हाईकोर्ट में एमपी/ एमएलए कोर्ट के केसों की सुनवाई की अधिकारिता वाली कोर्ट जस्टिस राजवीर सिंह के नहीं बैठने पर जस्टिस मयंक कुमार जैन की कोर्ट में मुकदमा ट्रांसफर हुआ था। विधायक रामदुलार के खिलाफ 2014 में रेप और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट से आज फौरी राहत नहीं मिलने पर अब विधायक की सदस्यता रद्द होना लगभग तय है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने