कुंभ की तरह भीड़ देखकर ही माघ मेला में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, पहले से नहीं जारी होगी समय सारिणी


उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा) वर्ष 2013 में लगे कुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ से सबक लेते हुए 2019 में लगे कुंभ मेले के दौरान उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने भीड़ के हिसाब से ही मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इसका फायदा यह रहा कि जंक्शन, प्रयाग और रामबाग पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा।
अगले वर्ष लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों का रिहर्सल मानकर रेलवे द्वारा माघ मेले के मौके पर एक खास व्यवस्था की जा रही है। वर्ष 2019 में लगे कुंभ मेले की तर्ज पर माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व पर रेलवे बिना समय सारिणी के स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इस दौरान रूट वार भीड़ देखकर ही रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे द्वारा यही व्यवस्था अगले वर्ष महाकुंभ के मेले में भी अपनाई जा सकती है।
दरअसल वर्ष 2013 में लगे कुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ से सबक लेते हुए 2019 में लगे कुंभ मेले के दौरान उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने भीड़ के हिसाब से ही मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इसका फायदा यह रहा कि जंक्शन, प्रयाग और रामबाग पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। कुंभ में जिस रूट के ज्यादा यात्री होते उसी रूट पर स्पेशल ट्रेन चला दी जाती। इससे यात्रियों को भी राहत मिली।
प्रयागराज में अगले वर्ष महाकुंभ मेले का आयोजन है। इसमें में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से ही संगम नगरी आएंगे। इस बार का माघ मेला महाकुंभ मेले की तैयारियों का रिहर्सल माना जा रहा है। इसी वजह से महाकुंभ में लागू की जाने वाली तमाम तैयारियां माघ मेेले में परखी जाएंगी। ताकि अगर कहीं कोई कमी है तो उसे समय रहते दूर कर लिया जाए।




फिलहाल माघ मेले में स्पेशल ट्रेनों के कई रेक रिजर्व में रखे जाएंगे। ताकि समय रहते इनका संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जा सके। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर रूट के लिए ट्रेनें भीड़ के हिसाब से चलाई जाएंगी। वहीं उत्तर रेलवे के प्रयागराज संगम से लखनऊ, अयोध्या रूट की स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। वहीं झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशन से वाराणसी रूट की ओर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि माघ मेले के अवसर पर इस बार स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी नहीं की जाने की तैयारी है। प्रमुख स्नान पर्वों पर भीड़ के हिसाब से रूट वार ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।
इस बार यात्री आश्रय स्थल के बाहर रहेंगे टिकट काउंटर
पिछले कुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन परिसर में चार यात्री आश्रय स्थल के बाहर इस बार यात्रियों को जनरल टिकट रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए लीडर रोड साइड में बने यात्री आश्रय स्थल पर रेलवे जनरल टिकट के लिए काउंटर बनाने जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने